घने कोहरे में बड़ा हादसा: हापुड़ हाईवे पर एक के बाद एक भिड़ीं गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-9 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसके चलते हाईवे पर चल रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक चारपहिया वाहन शामिल रहे, जबकि कुछ दोपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ। घने कोहरे के कारण आगे चल रही एक मिनी बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक के बाद एक ब्रेक लगाने लगे, लेकिन कम दृश्यता और तेज रफ्तार के कारण वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं मिला। नतीजतन करीब आठ वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे को फिर से चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर भारत में इन दिनों घना कोहरा हादसों की बड़ी वजह बन रहा है। इससे पहले हरियाणा में भी कोहरे के चलते हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए थे।


