फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र स्थित हरकेश नगर कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन मंजिला मकान में किराये पर रहने वाला 36 वर्षीय पिंटू, जिसने खुद को मासूम बच्ची का पड़ोसी अंकल बताया, उसी ने 5 साल की बच्ची को धोखे से अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी। सोमवार शाम आरोपी शराब के नशे में था। उसने घर में अकेली खेल रही बच्ची को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और भरोसे में लेकर करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों तक उसे ले गया। वहां उसने बच्ची का गला दबाकर जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी वापस घर लौट आया और सामान्य तरीके से लोगों से बातचीत भी करता रहा।
तलाश में जुटी पुलिस और परिजन
शाम को बच्ची के लापता होने पर परिजनों ने पहले आसपास खोजबीन की। पास-पड़ोस से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब 9 बजे पिता ने पल्ला थाने में गुमशुदगी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। नहर किनारे, खाली प्लॉटों और गलियों में टॉर्च लेकर तलाश की गई। साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
रात करीब 2 बजे एक फुटेज सामने आया, जिसमें बच्ची को एक शख्स का हाथ पकड़े गली से जाते हुए देखा गया। समय था शाम 4:53 बजे। परिजनों ने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे व्यक्ति को पहचान लिया। उन्होंने बताया कि यह पिंटू है, जो उसी मकान में किराएदार है। पुलिस तुरंत आरोपी के कमरे पर पहुंची, जहां वह नशे में सो रहा था। हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
झाड़ियों से बरामद हुआ बच्ची का शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम को लेकर हरकेश नगर के पास कुत्ता फार्म के पीछे झाड़ियों में पहुंची। मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बच्ची का शव बरामद किया गया। गले पर दबाने के स्पष्ट निशान मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एफआईआर दर्ज, पॉक्सो जुड़ सकता है
पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक रूप से दुष्कर्म के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। यदि पुष्टि होती है तो मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी झारखंड के लोहरदग्गा जिले का रहने वाला है और करीब एक साल से फरीदाबाद में रहकर फैक्टरी में काम कर रहा था। फिलहाल कोर्ट से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।


