बिहार के वैशाली जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार तड़के लालगंज–हाजीपुर मुख्य मार्ग पर धनुषी गांव के समीप एक ऑटो रिक्शा और तेज रफ्तार बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में मौके पर ही तीन यात्रियों की जान चली गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरा ऑटो विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। घायलों की चीख-पुकार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने के कारण सात घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। इसकी सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, वहीं हादसे के कारणों की भी विस्तृत जांच की जा रही है।


