26.8 C
Agra
Homeदेशखंडवा में दलित महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, आरोपी गिरफ्तार

खंडवा में दलित महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बस एजेंट पर एक दलित महिला के साथ धोखाधड़ी, लगातार दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 तथा एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने खुद को “संजय” नाम से परिचित कर उससे दोस्ती की। बाद में सोशल मीडिया से उसकी तस्वीरें हासिल कर उन्हें आपत्तिजनक रूप में एडिट किया और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। इसी दबाव में उसने कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया और पैसों की उगाही भी करता रहा।

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ ही नहीं, बल्कि अपने जीजा के जरिए भी उसके साथ अपराध करवाया। साथ ही उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया जाता रहा। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी उसके घर में घुस आता था और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करता था, जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया।

जांच में सामने आया है कि पीड़िता रोज बस से यात्रा करती थी, इसी दौरान आरोपी ने उससे संपर्क किया और मोबाइल नंबर हासिल कर बातचीत शुरू कर दी। पीड़िता के पति के मुताबिक बदनामी के डर से वे लंबे समय तक चुप रहे और आरोपी को करीब 2.5 लाख रुपये तक दे चुके थे, लेकिन इसके बावजूद धमकियां और शोषण बंद नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी सलमान (निवासी सिंगोट) को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मामला उसी के खिलाफ दर्ज किया गया है, जबकि अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments