मानवता हुई शर्मसार: स्कूल प्रबंधन पर छात्रा से मारपीट का आरोप
आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र अंतर्गत पंडित मूंगा राम बाबूजी इंटर कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक छात्रा बीमार होने के चलते स्कूल केवल एक चोटी बनाकर पहुंची थी, जिस बात से नाराज होकर कॉलेज प्रबंधन ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने गुस्से में छात्रा के चेहरे पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी नाक और कान से खून बहने लगा और उसकी हालत गंभीर हो गई।
घटना के बाद छात्रा को तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने परिजनों के सामने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।
इधर, जब परिजन कॉलेज पहुंचे तो उनके साथ भी कथित तौर पर अभद्रता और हाथापाई की गई। इस मामले को लेकर पीड़िता के परिवार ने स्कूल प्रबंधक भगवान शर्मा और उनकी पत्नी के विरुद्ध पुलिस थाने में तहरीर दी है। परिवार ने दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


