18.2 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात, बहनोई बना हत्यारा

मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात, बहनोई बना हत्यारा

कोर्ट मैरिज के विवाद में खूनीवारदात: बहनोई ने ले ली LLB छात्र की जान
युवक की हत्या के बाद विलाप करती मां  , युवक की हत्या के आरोपी

मेरठ | वेस्ट एंड रोड इलाके में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय LLB छात्र केशव सोनकर की उसके ही बहनोई ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब आरोपी ने तमंचा केशव के सीने से सटाकर फायर किया, उस वक्त उसकी मां भी मौके पर मौजूद थीं।

केशव, मेरठ विकास प्राधिकरण में कार्यरत राधेश्याम सोनकर का इकलौता बेटा था। परिवार में दो बहनें — भावना और टीना — हैं। टीना की जनवरी 2025 में अंश से कोर्ट मैरिज हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। इसी बात को लेकर केशव और अंश के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी।

फोन कर बाहर बुलाया और मारी गोली

परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 12:40 बजे अंश ने केशव को फोन करके घर से बाहर बुलाया। मां सोनू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। मां खुद भी उसके पीछे चली गईं। वेस्ट एंड रोड पर बाइक के पास खड़े अंश और उसके दोस्त आयुष बंसल ने सामने से केशव पर तमंचा तान दिया और सीने में गोली दाग दी। दोनों आरोपित बाइक से मौके से फरार हो गए। पूरी घटना दीवान पब्लिक स्कूल के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

अंतिम दिन देना था एग्जाम, होने वाली थी शादी की बात

केशव मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम कॉलेज से LLB फाइनल ईयर का छात्र था और साथ ही एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को उसका अंतिम पेपर था। इसी दिन आगरा से लड़की पक्ष उसे देखने आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही घर उजड़ गया।

हत्या के बाद मृतक युवक की मां को सांत्वना देते हुए केंट विधायक अमित अग्रवाल

FIR दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

पिता राधेश्याम सोनकर की तहरीर पर थाना सदर बाजार में मुख्य आरोपी अंश, आयुष बंसल समेत अन्य नामजद व 7-8 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अंश और आयुष को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से तमंचा और स्कूटी भी बरामद हुई है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मृतक के मोबाइल से कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

गुस्साए परिजनों का हंगामा और जाम

हत्या की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य व स्थानीय लोगों ने रोहटा रोड स्थित आरोपी के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वेस्ट एंड रोड पर जाम लगा दिया। CO नवीना शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुलिस की निगरानी में सूरजकुंड श्मशान घाट पर केशव का अंतिम संस्कार कराया गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बेटे की तस्वीर से लिपटकर बेसुध हैं, वहीं पिता इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments