देर रात सड़क हादसे ने छीनी एक अधिकारी की जिंदगी

फिरोजाबाद जिले के मख्खनपुर थाना क्षेत्र में आगरा–कानपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई। घुनपई के पास ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में आगरा में तैनात सेल टैक्स पर्यवेक्षक अतुल प्रताप सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक सवार चार लोग और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक अतुल प्रताप सिंह चौहान (48) आगरा के सिद्धार्थ अपार्टमेंट, दीवानी रोड के पास रहते थे। वह मूल रूप से एटा जिले के सिरसाटिपो गांव के निवासी थे और वर्तमान में सेल टैक्स विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनके भाई विश्व प्रताप सिंह आगरा में एडीआईओएस के पद पर तैनात हैं, जबकि पत्नी योगिता सिंह माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं।
जानकारी के अनुसार, अतुल अपने सहयोगी अजय यादव के साथ मैनपुरी स्थित एक पेट्रोल पंप के कार्य को देखने गए थे। देर रात लौटते समय घुनपई के पास हाईवे किनारे उन्होंने कार रोकी और बाहर उतरे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसकी चपेट में आकर अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे में घायल ट्रक सवार भोला (रामबाग, आगरा), योगेंद्र (अडूपुर, मैनपुरी), नीतू सिंह व इकबाल (नीमका, होडल, पलवल) तथा ट्रैक्टर चालक अनिल (सैलई, रामगढ़) को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर ईंटें फैल जाने से लंबा जाम लग गया। ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया। पुलिस ने हाइड्रा और जेसीबी की मदद से मार्ग से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने शव से चार सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, घड़ी और 1900 रुपये बरामद कर सुरक्षित रख लिए हैं। सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


