21.1 C
Agra
Homeमनोरंजनरेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और डकोटा ने लूटी महफिल, फैंस...

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या और डकोटा ने लूटी महफिल, फैंस हुए दीवाने

दो डीवाज़ एक फ्रेम में: रेड सी कार्पेट पर ऐश्वर्या–डकोटा की खूबसूरत बॉन्डिंग

सऊदी अरब में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 इस बार दुनियाभर के सितारों की मौजूदगी के चलते सुर्खियों में रहा। इसी मंच पर बॉलीवुड की विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन भी ग्लोबल सेलेब्स के साथ नजर आईं। खास बात यह रही कि फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या की मुलाकात हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉन्सन से हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

4 दिसंबर को सामने आए इस वीडियो में दोनों अदाकाराएं हाथों में हाथ डाले बातचीत करती और मुस्कुराती नजर आईं। कैमरों के सामने उनका यह दोस्ताना पल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। बातचीत के दौरान डकोटा ने भारत यात्रा को याद करते हुए बताया कि वह जनवरी में महाकुंभ गई थीं। यह सुनकर ऐश्वर्या ने खुशी जताई और भारत में बिताए पलों को लेकर दोनों में खुशनुमा बातचीत हुई।

स्टाइल के मामले में भी दोनों ने रेड कार्पेट पर जबरदस्त असर छोड़ा। डकोटा ब्लैक डीप नेक कट-आउट ड्रेस में बेहद एलिगेंट लगीं, जबकि ऐश्वर्या ने बेज गाउन के साथ ब्लैक श्रग कैरी कर अपना सिग्नेचर ग्रेस दिखाया। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें “दो डीवाज़ एक फ्रेम में”, “अप्रत्याशित जोड़ी” और “मेरी क्वीनस” जैसे टैग दे रहे हैं।

महाकुंभ और मंदिर यात्रा में दिखी थीं डकोटा

बता दें, डकोटा इस साल जनवरी में कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के दौरान भारत आई थीं। इस दौरान वह गायिका सोनाली बेंद्रे और अभिनेत्री गायत्री जोशी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने अपने पार्टनर क्रिस मार्टिन के साथ श्री बाबुलनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया था।

वर्कफ्रंट पर सितारे

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की सुपरहिट फिल्म पोन्नियिन सेलवन II में देखा गया था। फिलहाल उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है। वहीं डकोटा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मैटेरियलिस्ट्स (2025) में क्रिस इवांस और पेड्रो पास्कल के साथ नजर आईं, जिसने दुनियाभर में 108 मिलियन डॉलर की कमाई कर अच्छी सफलता दर्ज की। डकोटा जल्द ही मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेरिटी में ऐनी हैथवे और जोश हार्टनेट के साथ दिखाई देंगी, जो 2026 में रिलीज होगी। रेड सी फेस्टिवल में ऐश्वर्या और डकोटा की यह अचानक हुई खुशगवार मुलाकात फैंस के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments