आगरा में किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेकर यूरिया बेचने की शिकायतें सामने आने के बाद कृषि विभाग ने सख्त कदम उठाया है। गुरुवार को कागारौल क्षेत्र में तीन उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। संबंधित दुकानों पर नोटिस चस्पा कर यूरिया की बिक्री और आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार जिला कंट्रोल रूम में किसानों की ओर से शिकायत मिली थी कि कागारौल स्थित श्रीराम खाद बीज भंडार, गोयल खाद बीज भंडार और देव खाद बीज भंडार द्वारा यूरिया के 266.50 रुपये वाले पैकेट को 280 से 300 रुपये तक में बेचा जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद तीनों विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस पूरी तरह निरस्त किए जा सकते हैं।
यूरिया के साथ जबरन अन्य सामान बेचने का आरोप
इस समय आलू, गेहूं और सरसों की फसलों का मौसम होने से यूरिया की मांग लगातार बढ़ रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदार यूरिया की कमी का हवाला देकर अधिक कीमत वसूल रहे हैं। साथ ही, निर्धारित दाम पर यूरिया देने के लिए सल्फर, कैल्शियम या अन्य कीटनाशक खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। बिना अतिरिक्त सामान खरीदे खाद देने से इनकार भी किया जा रहा है।
जिले में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध
जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। साधन सहकारी समितियों और निजी दुकानों सहित कुल 14,306 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से तय दरों पर बिक्री के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली या कालाबाजारी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


