21.1 C
Agra
Homeमनोरंजनरश्मिका मंदाना ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं – सही...

रश्मिका मंदाना ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं – सही समय पर सब बताएंगी

2026 में शादी करेंगी रश्मिका? अभिनेत्री ने अफवाहों पर दिया ये जवाब

दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की शादी को लेकर चर्चाएं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस और मीडिया में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेत्री अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ 2026 में विवाह कर सकती हैं। इसी बीच रश्मिका ने पहली बार इन अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी पर भी बात की। शादी के सवाल पर रश्मिका ने बेहद संतुलित जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल वह किसी भी तरह की पुष्टि या खंडन नहीं करना चाहतीं। अभिनेत्री के अनुसार, जब सही समय आएगा तब वह खुद इस विषय पर बात करेंगी।

उन्होंने कहा, “मैं इस समय शादी को लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं करना चाहती। जब इस बारे में बोलना होगा, तब सबसे पहले आप सभी को पता चल जाएगा।”


उदयपुर में शादी की तैयारी की उड़ रही खबरें

हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रश्मिका और विजय अपनी शादी के लिए उदयपुर को वेन्यू के तौर पर फाइनल करने की योजना बना रहे हैं। कहा गया कि दोनों की टीम वेडिंग लोकेशन को लेकर बातचीत कर रही है। हालांकि, इन खबरों पर अब तक न तो रश्मिका और न ही विजय ने कोई औपचारिक पुष्टि की है।

सगाई की बात पर चर्चा तेज

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर 2025 में हैदराबाद में दोनों ने एक बेहद निजी समारोह में सगाई कर ली है। बताया गया कि इस कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया और कोई आधिकारिक फोटो या बयान जारी नहीं किया गया। मीडिया से बातचीत में विजय की टीम द्वारा सगाई होने की बात स्वीकार करने के बाद चर्चाओं को और हवा मिल गई है।

खबरों के अनुसार, यह जोड़ी फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकती है, हालांकि इसकी भी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

फिल्मों से शुरुआत, रिश्ते की चर्चा तक

रश्मिका और विजय पहली बार 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नजर आए थे। इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ (2019) में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। तभी से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

बीते सालों में दोनों को कई मौकों पर एक साथ छुट्टियां मनाते और इवेंट्स में शामिल होते देखा गया। अगस्त में दोनों न्यूयॉर्क में आयोजित 43वें भारत दिवस परेड में भी एक साथ शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों की लोकेशन मिलती-जुलती तस्वीरें चर्चा का विषय बनी रहीं। 2024 में दोनों ने यह स्वीकार किया था कि वे सिंगल नहीं हैं, लेकिन अपने पार्टनर की पहचान उजागर करने से बचते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments