21.1 C
Agra
Homeमनोरंजनमीडिया की संवेदनहीनता पर भड़की जाह्नवी कपूर, कहा – ‘इंसानियत पटरी से...

मीडिया की संवेदनहीनता पर भड़की जाह्नवी कपूर, कहा – ‘इंसानियत पटरी से उतर चुकी है’

सोशल मीडिया पर भड़की जाह्नवी कपूर: मौत को भी बना दिया गया कंटेंट

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मीडिया कवरेज की नैतिकता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दुखद घटनाओं को सनसनी बनाकर पेश करना बेहद पीड़ादायी होता है। उन्होंने कहा कि उनकी मां, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से जुड़ी खबरों को जिस तरह प्रचारित किया गया, उसमें मानवीय संवेदना की कमी साफ झलकती है।

रविवार को आयोजित ‘वी द वूमन 2025’ कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत के दौरान जाह्नवी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने संवेदनशील विषयों को मज़ाक या कंटेंट में बदलकर इंसानियत की सीमाएं तोड़ दी हैं।

मां को खोने के अनुभव को याद करते हुए जाह्नवी ने कहा, “किसी अपनों को खोना अपने आप में बहुत बड़ा दर्द होता है, लेकिन उस दुख को मीम्स और तंज़ में बदलते देखना और भी ज्यादा तकलीफदेह है। उस एहसास को शब्दों में समझाना कठिन है।”

उन्होंने बताया कि इसी डर की वजह से वह अपनी मां के निधन पर सार्वजनिक रूप से कम बोलती हैं, क्योंकि उन्हें चिंता रहती है कि लोग इसे सहानुभूति बटोरने का प्रयास समझ सकते हैं।

गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को 54 वर्ष की उम्र में हुआ था। जाह्नवी ने हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी मौत की झूठी खबरों का भी ज़िक्र किया, जिनसे अभिनेता जगत और उनके प्रशंसकों में भ्रम फैल गया था। बाद में धर्मेंद्र के वास्तविक निधन की सूचना 24 नवंबर को सामने आई, जब वह 89 वर्ष के थे।

जाह्नवी ने कहा कि आज जिस तरह दुख और मौत जैसे संवेदनशील विषयों को कंटेंट में बदला जा रहा है, वह समाज के लिए बेहद चिंताजनक संकेत है। “मानवीय नैतिकता कमजोर होती जा रही है और यह वाकई निराशाजनक है,” उन्होंने कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments