18.5 C
Agra
Homeआगराकिरावली स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आगाज

किरावली स्टेडियम में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आगाज

आगरा के मिनी ग्रामीण स्टेडियम, किरावली में सोमवार से दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज खिलाड़ी देश का नाम हर क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं और खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है।

पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी मुकाबलों में चौधरी चरण सिंह स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। सब जूनियर बालक वर्ग की वॉलीबॉल स्पर्धा में चौधरी चरण सिंह स्कूल विजेता बना। जूनियर वर्ग में मानसरोवर स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि सीनियर वर्ग में किरावली की टीम अव्वल रही। बालिका वर्ग में श्रीदेवी आवासीय विद्यालय भवनपुरा जैंगारा की टीम ने बाजी मारी। वहीं सब जूनियर बालक व बालिका दोनों वर्गों में चौधरी चरण सिंह स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दौड़ प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 800 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में कुमकुम ने जीत हासिल की। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में गजेंद्र सिंह पहले स्थान पर रहे। 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सचिन विजेता बने, जबकि बालिका वर्ग में कुमकुम और सीनियर वर्ग में शालू ने बाजी मारी। 200 मीटर में सीनियर बालक वर्ग से वर्सौग के सौरभ और जूनियर वर्ग से सचिन विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग में लवी पहले स्थान पर रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सचिन और सीनियर वर्ग में सौरभ ने जीत के झंडे गाड़े, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका हरिप्रसाद, देवेंद्र, मोहन सिंह चाहर, रविंद्र विमल, मुकेश चाहर, करण, गंगाप्रसाद और पुनीत चौधरी ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर सिंह चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवीना सिंह, ब्लॉक प्रमुख अकोला रविंद्र सिंह राजू, खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की मौजूदगी से स्टेडियम का माहौल जीवंत बना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments