मां-बेटे का रिश्ता खून से शर्मसार, जमीन विवाद बना हत्या की वजह

फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी गड़रिया गांव में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय युवक हर्ष ने कथित तौर पर घरेलू और संपत्ति विवाद से परेशान होकर अपनी 45 वर्षीय मां मिथिलेश की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात की जड़ परिवार के भीतर चल रहा वर्षों पुराना जमीन का विवाद है, जो करीब आठ साल पहले शुरू हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, परिवार करीब 50 बीघा पैतृक भूमि को लेकर लंबे समय से तनाव झेल रहा था। मृतका मिथिलेश और उनके पति ललित के बीच भी इसी मसले को लेकर विवाद चल रहा था। ललित को पत्नी के व्यवहार को लेकर शंका रहती थी, वहीं मिथिलेश जमीन बेचकर पैसे देने का दबाव बना रही थीं। पारिवारिक तनाव इतना बढ़ गया कि किसान ललित ने लगभग दो वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली।
पति की मौत के बाद मिथिलेश ने अपनी सास और बच्चों से भी संपत्ति बेचकर हिस्सा देने की मांग शुरू कर दी। आठ वर्ष पहले वे घर छोड़कर एटा के आंबेडकर नगर कॉलोनी स्थित मायके चली गई थीं और बाद में दिल्ली में काम करने लगी थीं। हालांकि गांव उनका आना-जाना बना रहता था।
घर छोड़ते समय वे अपनी बड़ी बेटी को साथ ले गई थीं, जिसकी बाद में उन्होंने शादी कर दी। शेष चार बच्चे — दो बेटियां और दो बेटे — अपनी दादी के साथ गांव में ही रहते थे। इसी पारिवारिक तनाव की पृष्ठभूमि में अब यह खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।


