विश्व कप में भारत का शक्ति प्रदर्शन, नामीबिया को करारी शिकस्त

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जबरदस्त जीत के साथ की। सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने नामीबिया को एकतरफा अंदाज़ में 13–0 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में हिना बानो और कनिका सिवाच ने हैट्रिक लगाते हुए सबका ध्यान खींचा।
हिना ने 35वें, 35वें और 45वें मिनट में तीन गोल किए, जबकि कनिका ने 12वें, 30वें और 45वें मिनट में गेंद को जाल में पहुंचाया। इसके अलावा साक्षी राणा ने 10वें और 23वें मिनट में दो अहम गोल दागे। अन्य गोल करने वालों में बिनीमा धान (14वां), सोनम (14वां), साक्षी शुक्ला (27वां), इशिका (36वां) और मनीषा (60वां मिनट) शामिल रहीं।
मैच की शुरुआत से ही भारत ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले क्वार्टर में मात्र चार मिनट के भीतर चार गोल दागकर नामीबिया को दबाव में ला दिया। साक्षी राणा की शानदार रिवर्स फ्लिक से टीम का खाता खुला, जिसके बाद कनिका ने बेहतरीन फिनिश से बढ़त को दोगुना कर दिया। बिनीमा और सोनम ने भी तेजी से गोल करते हुए पहले क्वार्टर के अंत तक स्कोर 4–0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने उसी लय को बनाए रखते हुए बढ़त को 7–0 तक पहुंचाया, जबकि तीसरे क्वार्टर के अंत तक स्कोर 12–0 हो चुका था। अंतिम क्वार्टर में भी भारत ने आक्रमण जारी रखा और कई बदलावों के बावजूद टीम का दबदबा कायम रहा। अंत में मनीषा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर टीम की 13–0 की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी।इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली।


