उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कांधला थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मिथुन बावरिया पुलिस की गोली में मारा गया। इस दौरान बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी एनपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बावरिया इलाके में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में मिथुन बावरिया को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कई राज्यों में था वांछित
पुलिस के मुताबिक मिथुन बावरिया हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में हत्या, लूट और अन्य संगीन वारदातों में वांछित था। उसके खिलाफ 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और राज्य सरकार ने उस पर 75,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कार्बाइन, पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल कांस्टेबल हरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
कौशांबी में भी मुठभेड़, तीन गोकशी आरोपी गिरफ्तार
इधर कौशांबी जिले में भी पुलिस ने गोकशी की घटना से जुड़े तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे को भागते समय दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


