
तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पत्नी से अलग रह रहे एक व्यक्ति ने महिला हॉस्टल में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पत्नी के शव के साथ सेल्फी ली और उसे व्हाट्सऐप स्टेटस पर डालते हुए लिखा— “गद्दारी की सजा मौत है।” पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की। घटना के बाद हॉस्टल में रह रही अन्य युवतियों में दहशत फैल गई। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी नाराजगी देखने को मिली और विपक्षी दलों ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।
पुलिस आने तक हॉस्टल परिसर में मौजूद रहा आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 32 वर्षीय आरोपी मौके से भागा नहीं और पुलिस के पहुंचने तक हॉस्टल में ही मौजूद रहा। उसे रविवार को हिरासत में ले लिया गया। मृतका की उम्र 28 वर्ष बताई गई है। वह कोयंबटूर की एक निजी कंपनी में काम करती थी और पति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी। महिला मूल रूप से तिरुनेलवेली जिले के थारुवई क्षेत्र की निवासी थी।
मिलने के बहाने पहुंचा और कर दी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एस. बालामुरुगन रविवार दोपहर पत्नी से मिलने के बहाने हॉस्टल पहुंचा था। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लाश के साथ फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया।
बच्चों को मां के पास छोड़कर रह रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि पति से अनबन के चलते महिला अपने दोनों बच्चों को कोयंबटूर में अपनी मां के पास छोड़कर हॉस्टल में रहने लगी थी। रथिनापुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।


