
गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम संबंध में धोखा महसूस करने से आहत एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर गोली चला दी। घायल युवती की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
यह घटना शनिवार शाम नांगलाबेर गांव में हुई, जहां आरोपी युवक प्रदीप (28) कथित तौर पर देसी पिस्तौल लेकर युवती के घर में घुस गया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही 22 वर्षीय युवती मौके पर गिर पड़ी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे तुरंत मोदीनगर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्रदीप और युवती के बीच लगभग पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। हाल ही में युवती का रिश्ता किसी अन्य युवक से तय हो जाने के बाद उसने प्रदीप से बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
डॉक्टरों ने बताया कि गोली युवती के कान के पास सिर में फंसी हुई है और ऑपरेशन के जरिए इसे निकालने की तैयारी की जा रही है। पीड़िता एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी युवती पर काफी खर्च करता था और उसके घर में लगे एसी की किश्तें भी वही भर रहा था। उसने शादी तय होने की जानकारी मिलने पर खुद को अपमानित महसूस किया और गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीड़िता के छोटे भाई अंशुल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।


