19.9 C
Agra
Homeआगराशादी टालने के लिए रची खौफनाक साजिश, पोती ने प्रेमी से कराई...

शादी टालने के लिए रची खौफनाक साजिश, पोती ने प्रेमी से कराई दादी की हत्या

अलीगढ़। जवां थाना क्षेत्र के गांव चंदौखा में सामने आई हत्या की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रवती की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतका की रिश्ते की पोती रूबी और उसके प्रेमी रविशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि रूबी अपनी तय शादी नहीं करना चाहती थी। वह अपने प्रेमी रविशंकर से विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिवार इसके खिलाफ था। इसी वजह से उसने शादी टलवाने और अपने रास्ते से बाधा हटाने के लिए दादी की हत्या कराने की खतरनाक साजिश रची।

11 नवंबर की हत्या, 21वें दिन टूटा राज

11 नवंबर की रात चंद्रवती पशुओं को घर ले जाते समय गांव के तिराहे पर गंभीर हालत में मिली थीं। उन्हें तुरंत क्वार्सी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई।

परिजनों ने किसी दुश्मनी की बात से इनकार किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस को गांव कस्तली निवासी बाइक मैकेनिक रविशंकर पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।

शादी की रकम से खरीदा तमंचा

पूछताछ में यह भी साबित हुआ कि रूबी ने अपनी शादी के लिए घर में जमा पैसों में से 10 हजार रुपये चोरी किए थे। इसी रकम से रविशंकर ने अपने दोस्त की मदद से तमंचा व कारतूस खरीदे। हत्या की पूरी साजिश दोनों ने मिलकर रची थी।

मुखबिरी कर खुद हट गई रास्ते से

घटना वाले दिन रूबी ने पहले से तय योजना के तहत सूचना दी कि दादी किस रास्ते से वापस आएंगी। खुद वह कुछ पहले घर लौट गई, जबकि रविशंकर झाड़ियों में छिपकर इंतजार करता रहा। जैसे ही चंद्रवती वहां पहुंचीं, उसने गोली मारकर हत्या कर दी और हथियार वहीं फेंककर फरार हो गया।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह

सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार, रूबी और रविशंकर पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध में थे। चंद्रवती को दोनों के रिश्ते की जानकारी हो गई थी। उन्होंने इसका विरोध किया और परिवार पर दबाव डालकर रूबी की शादी तय करवा दी। इसके बाद वह रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा बन गई थीं, जिसे हटाने के लिए हत्या का फैसला कर लिया गया।

हत्या के बाद भी हो गई शादी

हैरानी की बात यह है कि हत्या का खुलासा न होने की वजह से रूबी की शादी तय समय पर 18 नवंबर को कर दी गई। वह विदा होकर ससुराल भी चली गई। इसके बाद जब पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया तो उसे वहां से बुलाकर प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मेहंदी के रंग भी न उतरे थे

पुलिस कार्रवाई के समय रूबी के हाथों में अब भी मेहंदी सजी हुई थी और चूड़ा पहने वह जेल पहुंची। इस सनसनीखेज वारदात ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments