प्रयागराज में आगरा निवासी आर्मी बेस वर्कशॉप के एक कर्मचारी के साथ बेहद अमानवीय वारदात सामने आई है। पीड़ित को रेलवे स्टेशन जाने के दौरान ऑटो में बैठते ही बदमाशों ने निशाना बना लिया। रास्ते में बेहोश कर उसे फ्लैट में बंधक बनाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और गुप्तांग में करंट तक लगाया गया।

पीड़ित के अनुसार, 26 नवंबर को वह ट्रिब्यूनल कोर्ट में सुनवाई के बाद दोपहर करीब पौने तीन बजे स्टेशन के लिए ऑटो से निकला था। ऑटो में पहले से मौजूद दो युवकों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कराकर उसे बेहोश कर दिया। देर रात जब होश आया तो वह खुद को एक फ्लैट में बंद पाया।
हथियार की नोक पर आरोपियों ने उससे मोबाइल छीना और उसके बैंक खातों से करीब 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। यही नहीं, उसकी सोने की तीन अंगूठियां भी लूट ली गईं, साथ ही आधार कार्ड और डेबिट-क्रेडिट कार्ड भी अपने कब्जे में ले लिए।
आरोप है कि बदमाशों ने बाद में एक महिला को बुलाकर पीड़ित की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाईं तथा एक कागज पर जबरन लिखवाया कि महिला से निजी संबंधों के चलते वह रकम और जेवर दे रहा है। इसके बाद अगली सुबह उसे गाड़ी से ले जाकर लखनऊ के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया।
घर लौटने के बाद पीड़ित ने 28 नवंबर को एकता थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मामला प्रयागराज क्षेत्र का बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना स्थल प्रयागराज बताया जा रहा है, इसलिए वहीं प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।


