14.7 C
Agra
Homeआगराआगरा में मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 तेज, 25 नवंबर को विशेष अभियान

आगरा में मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 तेज, 25 नवंबर को विशेष अभियान

मतदाता सूची अपडेट अभियान रफ्तार पर, घर-घर भरे जा रहे SIR फॉर्म

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप आगरा ज़िले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2026 की गतिविधियाँ गति पकड़ रही हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अभियान की प्रगति जानी।

जिला प्रशासन ने बताया कि 25 नवंबर 2025, बुधवार को पूरे जनपद में विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे और मतदाता अपने गणना प्रपत्र (SIR फॉर्म) भरकर जमा कर सकेंगे।

बीएलओ को घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने का काम सौंपा गया है, लेकिन बड़े क्षेत्रों में अकेले काम करने के कारण उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बीएलओ ने सुझाव दिया कि यदि उन्हें सहायक कर्मी या एजेंट उपलब्ध कराया जाए तो कार्य और अधिक सुगमता से पूरा किया जा सकेगा।

दूसरी ओर, कुछ क्षेत्रों में तैनात बीएलओ के काम की सराहना भी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीएलओ विजय कुमार राठौर लोगों से फॉर्म भरवाने में सक्रिय और सहयोगी रवैया अपनाते हैं, जिससे प्रक्रिया सरल बन रही है।

जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना गणना प्रपत्र सही जानकारी के साथ बीएलओ को सौंपें, ताकि किसी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, बीएलए, सुपरवाइजर्स और बीएलओ से अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments