एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 50 किलो हेरोइन बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने शनिवार को सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई में कपूरथला निवासी संदीप सिंह उर्फ सीपा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि यह अभियान खुफिया इनपुट के आधार पर चलाया गया था और इसे मादक पदार्थों के खिलाफ जारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
यादव ने यह भी कहा कि बरामद हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संरक्षण में काम करने वाले तस्करों द्वारा भारत भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार संदीप सिंह पर पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े पाँच केस दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।


