23.5 C
Agra
Homeमनोरंजन'धुरंधर' से पहले ही छाईं सारा अर्जुन, सफेद अनारकली लुक हुआ वायरल

‘धुरंधर’ से पहले ही छाईं सारा अर्जुन, सफेद अनारकली लुक हुआ वायरल

सारा अर्जुन की पहली झलक ने मचाया धमाल, फैंस बोले—‘अप्सरा उतरी है’

बॉलीवुड में नए चेहरे तो हर साल आते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर की हीरोइन सारा अर्जुन भी इन्हीं में से एक हैं। फिल्म रिलीज़ होने में अभी दो हफ्ते बाकी हैं, मगर सारा इसके पहले ही सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के टीज़र में उनकी झलक सामने आते ही फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया था, और अब उनकी नई फोटोशूट से एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

सफेद अनारकली में सारा की नज़ाकत ने जीता दिल

इंस्टाग्राम पर सारा ने हाल ही में सफेद अनारकली सूट में फोटो शेयर की हैं। कभी मुस्कुराते, कभी शरारती अंदाज़ में पोज देती सारा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
दिलचस्प बात ये है कि उनके इंस्टाग्राम पर ज़्यादातर पोस्ट फिल्म धुरंधर से जुड़े हैं, ऐसे में इन ताज़ा तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। हर कोई उनकी नैचुरल ब्यूटी और एलीगेंट लुक की तारीफ कर रहा है।

लुक की बात करें तो…

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा ने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल के कलेक्शन से चुना हुआ ऑल-व्हाइट अनारकली सूट पहना था। स्ट्रैपी स्लीव्स, स्वीटहार्ट नेकलाइन और फ्लेयर वाला यह आउटफिट उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था। लुक को उन्होंने ऑक्सिडाइज ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया—जो उनके डेब्यू पब्लिक अपीयरेंस के लिए बिल्कुल परफेक्ट था।

फैंस के रिएक्शन भी देखने लायक थे—

  • “अप्सरा जैसी!”
  • “क्लासिक और खूबसूरत।”
  • “पूरा नूर ही नूर।”

20 साल की उम्र, लेकिन तजुर्बा भरपूर

सारा अर्जुन सिर्फ 20 साल की हैं, लेकिन कैमरे के सामने वह काफी कम उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और विज्ञापनों से करियर की शुरुआत की—मैगी, क्लिनिक प्लस और मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए उन्होंने शूट किया। उनकी असली पहचान बनी तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल से, जिसमें उन्होंने विक्रम की बेटी नीला की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा मणिरत्नम की पोन्नियन सेलवन में ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी के बचपन का रोल निभाकर वे “मिनी ऐश्वर्या राय” के नाम से मशहूर हो गईं।
अब सारा धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी—जो उनसे पूरे 20 साल बड़े हैं। फिल्म में उनका लीड रोल ही उन्हें चर्चा के केंद्र में ले आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments