23.5 C
Agra
Homeदेशउदयपुर में सितारों से सजी तीन दिवसीय शादी की धमाकेदार शुरुआत

उदयपुर में सितारों से सजी तीन दिवसीय शादी की धमाकेदार शुरुआत

उदयपुर का सिटी पैलेस शुक्रवार की शाम रोशनी और ग्लैमर से भर उठा, जब अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी के साथ भव्य शादी समारोह की शुरुआत हुई। बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटी तक—हर तरफ सिर्फ स्टार ही स्टार नजर आए। इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे, जिसने इस इवेंट की चर्चा और बढ़ा दी।

रणवीर सिंह और ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड का डांस वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खासा धमाल मचाया हुआ है, जिसमें रणवीर सिंह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘झुमका’ पर स्टेज पर धमाल मचाते दिख रहे हैं। जैसे ही गाने की बीट बजती है, रणवीर एक्साइटमेंट में ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उन्हें डांस फ्लोर पर ले आते हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी इस पल को मुस्कुराते हुए एन्जॉय करते नज़र आए।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स की बारिश कर दी—

  • “रणवीर सिंह 325% टैरिफ लगवाकर ही मानेंगे!”
  • “मत कर लाला, मत कर…”
  • “वीजा कैंसिल होने वाला है!”
  • “जलती आग से खेल रहा है बंदा!”

यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मज़े लेते नजर आए।

बॉलीवुड सितारों की धांसू परफॉर्मेंस

नेत्रा मंटेना की शादी में कई बड़े स्टार्स पहुंचे— शाहिद कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर—हर किसी ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से महफ़िल लूट ली। खबरें ये भी हैं कि जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर भी इस शानदार फंक्शन में परफॉर्म कर सकते हैं।

कौन हैं रामा राजू मंटेना?

रामा राजू मंटेना मूल रूप से आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अमेरिकी अरबपति हैं। वे फ्लोरिडा में रहते हैं और हेल्थकेयर टेक कंपनी Integra Connect के फाउंडर एवं चेयरमैन हैं। इसके अलावा उनकी Ingenus Pharmaceuticals नाम की दवा कंपनी भी है, जो कैंसर और न्यूरोलॉजी से जुड़ी दवाइयों पर काम करती है। उनकी रिसर्च सुविधाएं अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड और भारत में फैली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments