सेमीफाइनल में तगड़ी जीत, लक्ष्य सेन अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से एक कदम दूर

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का शानदार सफर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 में जारी है। गुरुवार, 22 नवंबर को खेले गए पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-6 चौ तिएन-चिन को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मुकाबला लगभग 86 मिनट चला और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लक्ष्य अब 23 नवंबर को खिताबी मुकाबले में उतरेंगे।
पहला सेट—धीमी शुरुआत से झटका
सेमीफाइनल की शुरुआत लक्ष्य के लिए अच्छी नहीं रही। ताइपे के अनुभवी खिलाड़ी चौ तिएन-चिन शुरुआत से ही आक्रामक दिखे और लक्ष्य 6-11 से पीछे चल रहे थे। भारतीय खिलाड़ी ने फिर रफ्तार पकड़ी, लेकिन पहला सेट 17-21 से गंवा दिया।
दूसरा सेट—जबरदस्त वापसी
पहले गेम की हार के बाद लक्ष्य ने दूसरे सेट में पूरी ऊर्जा के साथ वापसी की। यह सेट बेहद रोमांचक रहा और आखिर में लक्ष्य ने 24-22 से जीत हासिल करके मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
तीसरा सेट—लक्ष्य का दबदबा
निर्णायक गेम में लक्ष्य सेन पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने शुरुआत में ही 6-1 की बढ़त बना ली, जिसे चौ तिएन-चिन कभी भी पाट नहीं सके। लक्ष्य ने यह सेट 21-16 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब खिताबी मुकाबले में लक्ष्य सेन का सामना जापान के युशी तानाका या चीनी ताइपे के लिन चुने-यी में से किसी एक से होगा।


