23.5 C
Agra
Homeआगराएक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पेट्रोल पंप कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर...

एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पेट्रोल पंप कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

राह भटककर रुके, सड़क पार करते वक्त मौत ने ले ली जान

फतेहाबाद। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नोएडा के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की जान चली गई। 33 वर्षीय नवीन कुमार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 36.700 के पास की है। नवीन कुमार, जो नगला पचान समतल, थाना ऊंचाहार (इटावा) के रहने वाले थे, अपने भाई अवनीश के साथ बाइक पर इटावा जा रहे थे। रास्ता भटकने की वजह से दोनों ने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी रोकी। इसी दौरान नवीन सड़क पार कर रहे थे कि अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवीन कुमार ने वहीं दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी और पुलिस चौकी लुहारी के प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की।

नवीन नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे। उनके पीछे पत्नी और दो छोटे बेटे—8 साल का अभय और 5 साल का पीयूष—छूट गए हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments