23.5 C
Agra
Homeआगरामंदिर मार्ग पर अवैध कब्जा: पुजारी की शिकायत पर भी रास्ता बंद,...

मंदिर मार्ग पर अवैध कब्जा: पुजारी की शिकायत पर भी रास्ता बंद, अब एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

फतेहाबाद के कुर्रा चितरपुर स्थित हज्जूपुरा में शिव-हनुमान मंदिर तक जाने वाला चकमार्ग अवैध कब्जे की भेंट चढ़ गया है। पुजारी की शिकायत के बावजूद रास्ता न खुलने और उलटा उन्हें ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर मामला गरमाता दिख रहा है। अब एसडीएम ने पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए दोबारा पैमाइश और कब्जा हटाने के आदेश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मंदिर के पुजारी संत निनुआराम ने एसडीएम स्वाति शर्मा को शिकायत देकर स्पष्ट किया कि राजस्व अभिलेखों में मंदिर तक पहुँच के लिए 5 मीटर चौड़ा मार्ग दर्ज है। 29 अक्टूबर को राजस्व टीम ने इस मार्ग का सीमांकन भी कर दिया था और निशान के तौर पर मुड्डियां गाड़ी गई थीं।

लेकिन आरोप है कि कुछ दबंग लोगों ने सीमांकन की इन मुड्डियों को उखाड़कर खेतों में मिला दिया जिससे मंदिर का मुख्य रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पुजारी के मुताबिक, जब उन्होंने इस विषय में 112 पर सूचना दी तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही थाने में बैठा लिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम स्वाति शर्मा ने तत्काल आदेश दिए हैं कि तहसीलदार और इरादतनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुँचकर टीम बनाएँ, मार्ग की दोबारा पैमाइश कराएँ और अवैध कब्जा हटाकर चकमार्ग को फिर से चालू करवाएँ। उन्होंने साफ कहा कि पैमाइश के आधार पर रास्ते को कब्जा-मुक्त कराया जाएगा।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर का रास्ता बंद होने से पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। अब सभी की नजर प्रशासनिक टीम की कार्रवाई पर टिकी है, ताकि दोबारा सीमांकन होने के बाद मंदिर का मार्ग फिर से खुल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments