ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए पुरुष एकल के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। सिडनी में खेले गए क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने अपने युवा हमवतन आयुष शेट्टी को सीधे गेमों में 23-21, 21-11 से मात दी। इस जीत के साथ लक्ष्य ने न केवल सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया, बल्कि इस सत्र में खिताबी सूखे के बाद अपनी लय भी वापस पाई है। इससे पहले भी उन्होंने हांगकांग ओपन में शेट्टी को इसी दौर में हराया था।

पहला गेम: उतार-चढ़ाव और रोमांच से भरा
शुरुआत में लक्ष्य पीछे रह गए थे और शेट्टी 9-6 से आगे थे। लेकिन अनुभव के दम पर लक्ष्य ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की और 13-10 की बढ़त हासिल की। हालांकि शेट्टी ने मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया। 22-21 के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर रही, मगर आखिर में लक्ष्य ने निर्णायक अंक लेकर पहला गेम 23-21 से जीत लिया।
दूसरा गेम: लक्ष्य का एकतरफा प्रदर्शन
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया। 6-1 की शुरुआती बढ़त ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और शेट्टी रफ्तार पकड़ नहीं पाए।
स्कोर 15-7 होने के बाद तो मुकाबला पूरी तरह लक्ष्य के नियंत्रण में चला गया। अंत में उन्होंने 21-11 से गेम जीतकर जगह बना ली सेमीफाइनल में।
सेमीफाइनल में होगी चोउ तियेन चेन से भिड़ंत
अब लक्ष्य सेन की टक्कर दूसरे वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तियेन चेन से होगी। चेन वर्तमान में विश्व नंबर 9 हैं और 2018 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चेन ने फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से मात दी।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पुरुष एकल में अब भारत की उम्मीदें केवल लक्ष्य सेन पर टिकी हैं। एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में उतरने वाली है, जहां उनका सामना इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद फिक्रि से होगा। यह मुकाबला भी अत्यंत दिलचस्प होने की संभावना है।


