
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के दौरान रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनसे जुड़ी कंपनियों की 1,400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को ताज़ा कार्रवाई में कुर्क कर लिया है। यह जानकारी मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने साझा की।
इससे पहले ईडी इसी केस में 7,500 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार देश के अलग–अलग राज्यों में स्थित इन परिसंपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जारी किए गए नए अनंतिम कुर्की आदेश में शामिल किया गया है।
नए आदेश के बाद अब तक इस मामले में कुल लगभग 9,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर ईडी ने कब्ज़ा कर लिया है। फिलहाल रिलायंस समूह की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


