मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन तस्करी और निर्माण से जुड़े बड़े मामले की जांच के सिलसिले में सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवत्रामणि उर्फ़ ओरी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब गिरफ्तार सप्लायर मोहम्मद सलीम सोहेल शेख उर्फ़ लविश ने पूछताछ में ओरी का नाम अपने बयान में लिया। शेख को पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट किए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था। वह मार्च 2024 में सांगली में हुई 252 करोड़ की मेफेड्रोन बरामदगी केस में वांछित था।

जांच में क्या सामने आया?
जांच अधिकारियों के मुताबिक़, सलीम शेख ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि वह देश-विदेश में रेव पार्टियों के आयोजन से जुड़ा रहा है, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल होते थे। वह लगभग तीन साल से अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहा था और वहीं से भारत के कई राज्यों—मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान—में कथित तौर पर ड्रग यूनिट्स को कच्चा माल सप्लाई कराने का कोऑर्डिनेशन करता था। ओरी फिलहाल शहर में मौजूद नहीं होने के कारण पूछताछ के लिए आज हाज़िर नहीं हो सके और उन्होंने 25 नवंबर के बाद की तारीख मांगी है।
सूत्रों का दावा
ब्यूरो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलीम शेख ने अपने बयान में यह भी कहा कि ओरी और दाऊद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पारकर एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। शेख ने दावा किया कि ओरी कथित रूप से ड्रग्स लेने और ड्रग्स से जुड़ी पार्टियों में शामिल होने की बात कही—हालांकि इन दावों की अभी जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्रग नेटवर्क से जुड़े लोग आपसी संपर्क के लिए ज़ेंगी, सिग्नल, ट्राइमा, इंस्टाग्राम और फेसटाइम जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते थे।
कई मशहूर नामों का ज़िक्र
सलीम शेख ने अपने बयान में कुछ प्रमुख हस्तियों का नाम लेते हुए कहा कि जांच एजेंसियाँ आगे ज़रूरत पड़ने पर सभी को पूछताछ के लिए बुला सकती हैं। इन नामों में शामिल हैं—
- श्रद्धा कपूर
- सिद्धार्थ कपूर
- अब्बास-मस्तान
- पूर्व MLA ज़ीशान सिद्दीकी
- नोरा फतेही
- ओरहान अवत्रामणि (ओरी)
- अलीशाह पारकर
- और रैपर लोका
पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण डिजिटल और लॉजिस्टिक सबूत भी लगे हैं, जिनकी मदद से इस बड़े नेटवर्क की जांच तेज़ की जा रही है।


