9.1 C
Agra
Homeउद्योग जगतगोदरेज प्रॉपर्टीज का बड़ा विस्तार: दक्षिण बेंगलुरु में 30 एकड़ टाउनशिप का...

गोदरेज प्रॉपर्टीज का बड़ा विस्तार: दक्षिण बेंगलुरु में 30 एकड़ टाउनशिप का अधिग्रहण

बेंगलुरु में गोदरेज प्रॉपर्टीज की नई टाउनशिप, 3,500 करोड़ रुपये का संभावित राजस्व

रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दक्षिण बेंगलुरु में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत करते हुए 30 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जिस पर कंपनी एक विस्तृत टाउनशिप विकसित करेगी। इस परियोजना से लगभग 3,500 करोड़ रुपये के सकल विकास मूल्य (GDV) की उम्मीद है।

कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर में सरजापुर स्थित 26 एकड़ भूमि खरीदी थी, जहाँ वह करीब 1,100 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व वाली आवासीय परियोजना बनाएगी।

नए अपडेट में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि उसने अतिरिक्त 3.8 एकड़ जमीन भी हासिल की है। इस अधिग्रहण से कंपनी को लगभग 2,400 करोड़ रुपये का संभावित राजस्व और करीब 20 लाख वर्ग फुट की अतिरिक्त विकास क्षमता मिलेगी।

इन सभी अधिग्रहणों को मिलाकर दक्षिण बेंगलुरु की टाउनशिप की कुल विकास क्षमता अब लगभग 30 लाख वर्ग फुट हो गई है। कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि यह विस्तार उन्हें एकीकृत और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले आधुनिक आवासीय स्पेस तैयार करने का अवसर प्रदान करता है। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है और आने वाले समय में भी बड़े विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किए हुए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments