रिश्वतखोरी पर ACB का शिकंजा, SI राजकुमारी जुनेजा पकड़ाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधीनगर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा को 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, जुनेजा ने पहले पीड़ित से 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद यह रकम 1.25 लाख पर तय हुई।
ACB को शिकायत मिली थी कि केस नंबर 380/2024 (धारा 420, 406, 467, 468, 471 IPC) में कार्रवाई न करने और फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए एसआई पैसों की मांग कर रही हैं। शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों ने ट्रैप बिछाया और जैसे ही पीड़ित ने तय राशि उन्हें सौंपी, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान जुनेजा इतनी घबराई हुई थीं कि वे मौजूद अधिकारियों से नज़रें तक नहीं मिला सकीं।
यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव और उपमहानिरीक्षक (द्वितीय) आनंद शर्मा की देखरेख में हुई। पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी की टीम ने मौके से पूरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली। आरोपी को पूछताछ के लिए ACB मुख्यालय लाया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
एसीबी अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है और दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।


