मतदाता सूची संशोधन अभियान ने पकड़ी रफ्तार, गांव-गांव चल रहा जागरूकता कार्यक्रम

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को तेज कर दिया गया है। एसडीएम स्वाति शर्मा ने सभी संबद्ध अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानीय बूथों पर जाकर काम की वास्तविक स्थिति का आकलन करें और सुनिश्चित करें कि सभी गतिविधियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी हों।
अभियान को व्यापक बनाने के लिए बीएलओ के साथ-साथ आशा बहुओं, एएनएम, कोटेदारों, पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी मदद से घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नए पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ सके और पुराने मतदाताओं की जानकारी में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसे सुधारा जा सके।
क्षेत्र में वर्तमान में कुल 3,29,284 मतदाता दर्ज हैं। बुधवार सुबह तक लगभग 11,000 प्रविष्टियों को ऑनलाइन अपडेट किया जा चुका था। बाकी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु गांवों में प्रचार-प्रसार का दायरा बढ़ा दिया गया है।
आम लोगों तक संदेश पहुँचाने के लिए परंपरागत तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में ढोल बजाकर एसआईआर फॉर्म भरवाने और मतदाता सूची की जांच कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जो काफी प्रभावी साबित हो रहा है।
बुधवार को बीडीओ रजत कुशवाहा ने जूनियर हाईस्कूल फतेहाबाद परिसर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बाद में सुपरवाइजर फैलीराम के साथ भरापुर, भोलपुरा और कस्बा फतेहाबाद में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी। अधिकारी कहते हैं कि अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए।


