
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री परिसर के कमरे में आग जलाकर सो रहे चार युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब फैक्ट्री का गार्ड और कर्मचारी काम पर पहुँचे, तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां चारों युवक मृत अवस्था में पाए गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस व फॉरेंसिक विशेषज्ञों को कमरे में तसले में जला हुआ कोयला और उसकी राख मिली। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि कमरे में चारों तरफ से हवा आने-जाने का कोई प्रबंध नहीं था, जिससे कोयले से उठे धुएं और कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटने की घटना हुई।
मृतकों की पहचान अमित वर्मा (32, अयोध्या), संजू सिंह (22, देवरिया), राहुल सिंह (23) और दाऊद अंसारी (28) के रूप में हुई है। ये सभी पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर-2 पर स्थित एक ऑयल सीड फैक्ट्री में काम करते थे और घटनास्थल पर बने कमरे में ही ठहरते थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।


