23.5 C
Agra
Homeमनोरंजन‘इंग्लिश विंग्लिश’ की बच्ची अब हुई 25 साल की, जल्द रचाने वाली...

‘इंग्लिश विंग्लिश’ की बच्ची अब हुई 25 साल की, जल्द रचाने वाली शादी—नविका कोटिया का बदला लुक चर्चा में

साल 2011 में आई श्रीदेवी की दमदार फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ दर्शकों की यादों में आज भी ताज़ा है। शशि गोडबोले यानी श्रीदेवी ने एक ऐसी भारतीय गृहिणी का किरदार निभाया था, जिसे इंग्लिश न बोल पाने के कारण अपने ही परिवार में तिरस्कार झेलना पड़ता है। फिल्म ने जहां श्रीदेवी को ज़बरदस्त सराहना दिलाई, वहीं उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी का रोल निभाने वाली नविका कोटिया भी खूब चर्चा में रहीं।

नविका कोटिया—अब 25 की और नई ज़िंदगी शुरू करने को तैयार

फिल्म में ‘सपना गोडबोले’ बनीं नविका अब 25 साल की हो चुकी हैं। फिल्मों से भले वह कुछ समय से दूर हैं, लेकिन टीवी और सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहती हैं। उनका लुक और स्टाइल अब पूरी तरह बदल चुका है और उनका फिटनेस-ट्रांसफॉर्मेशन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

नविका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करती रही हैं। करीब दो साल पहले उन्होंने बताया था कि उनकी अरेंज मैरिज तय हो चुकी है। उनके होने वाले पति माजेन मोदी रियल एस्टेट बिज़नेस से जुड़े हैं।

फिल्म की कहानी—एक सरल महिला की आत्मविश्वास तक की यात्रा

‘इंग्लिश विंग्लिश’ शशि गोडबोले की कहानी है, जो इंग्लिश न जानने की वजह से लगातार अपमान सहती है। लेकिन अमेरिका पहुंचकर वह अपनी कमजोरी को दूर करने की ठानती है और इंग्लिश क्लासेस जॉइन करती है। यहीं से शुरू होता है उसका आत्मविश्वास वापस पाने का सफर। फिल्म ने दर्शकों को भावुक भी किया और इंस्पायर भी।

रियल लाइफ में भी सगे भाई-बहन थे फिल्म के बच्चे

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में श्रीदेवी के दोनों बच्चों का किरदार निभाने वाले नविका और शिवांश, असल ज़िंदगी में भी सगे भाई-बहन हैं। नविका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों ने साथ में ऑडिशन दिया था और जब मेकर्स को उनकी रियल लाइफ बॉन्डिंग का पता चला, तो उन्हें तुरंत सिलेक्ट कर लिया गया। नविका का कहना है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments