मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनके देश में ड्रग कार्टेल के खिलाफ किसी भी प्रकार की अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को मंजूरी नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह सुझाव दे चुके हैं कि अगर मेक्सिको चाहे, तो अमेरिकी सेना कार्टेल ठिकानों पर सीधे हमले कर सकती है।

“साझेदारी स्वीकार, लेकिन ऑपरेशन केवल मेक्सिको करेगा”
शिनबाम ने बयान दिया, “हम सूचनाओं के आदान–प्रदान और सहयोग के लिए तैयार हैं, पर नियंत्रण और कार्रवाई पूरी तरह मेक्सिको की एजेंसियाँ ही करेंगी। किसी भी विदेशी शक्ति का हस्तक्षेप मंजूर नहीं है।” ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि यदि आवश्यकता पड़े तो वे मेक्सिको में ड्रग नेटवर्क पर हमला कराने में हिचकिचाएँगे नहीं। इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ किया कि अमेरिका किसी तरह की एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा।
सीमा पर अजीब घटना—अमेरिकी बोर्ड लगाकर चले गए ठेकेदार
उधर, सीमा क्षेत्र में सोमवार को एक विचित्र घटना हुई। कुछ लोग नाव से आते हुए प्लाया बगदाद बीच पर पहुँचे और वहाँ बोर्ड लगा गए जिन पर लिखा था— “चेतावनी: यह क्षेत्र अमेरिकी रक्षा विभाग की संपत्ति है। प्रवेश और फोटोग्राफी वर्जित है।” मेक्सिको की नौसेना ने बाद में इन बोर्डों को हटाया। जांच में पता चला कि इन्हें अमेरिकी सरकार के ठेकेदारों द्वारा लगाया गया था।
अमेरिका की सफाई—’सीमा को लेकर गलतफहमी’
अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार यह इलाका उनके नेशनल डिफेंस एरिया III के दायरे में माना गया था, मगर समय के साथ नदी के रुख और भूमि के बदलते स्वरूप के कारण सीमा-रेखाओं में भ्रम पैदा हुआ। दोनों देशों की टीमें अब मिलकर ऐसी घटनाओं को रोकने की नई प्रक्रिया तैयार कर रही हैं।
स्पेसएक्स के स्टारबेस के पास का संवेदनशील इलाका
विवादित क्षेत्र स्पेसएक्स स्टारबेस के करीब है, जो NASA और अमेरिकी रक्षा विभाग के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करता है। पिछले महीनों में स्पेसएक्स रॉकेट के मलबे के मेक्सिको में गिरने की शिकायतें सामने आती रही हैं। जून में शिनबाम ने कहा था कि एक रॉकेट परीक्षण में हुए विस्फोट के बाद मैक्सिकन क्षेत्र में धातु और प्लास्टिक के अवशेष मिलने के कारण सरकार स्पेसएक्स द्वारा होने वाले संभावित प्रदूषण की जांच कर रही है। यह इलाका इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने का विवादित निर्देश दिया था—जिसे मेक्सिको ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है।


