उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने राज्यभर में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आवेदन 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। बोर्ड पहले ही 3 नवंबर से OTR सुविधा प्रारंभ कर चुका है और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं।

लिखित परीक्षा दो घंटे की, कुल 100 अंक
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, आवेदन पूर्ण होने के बाद सामान्य ज्ञान आधारित 100 अंकों की ओएमआर मोड में लिखित परीक्षा कराई जाएगी, जिसकी समयावधि दो घंटे होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आगे—
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
से गुजरना होगा। इसके बाद जिला-वार अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रत्येक उम्मीदवार केवल उसी जिले के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेगा, जिसमें वह मूल निवासी है।
आरक्षण व पात्रता
- पुरुष व महिलाएँ दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- महिलाओं के लिए 20% आरक्षण निर्धारित है।
- अभ्यर्थी का हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- एनसीसी प्रमाणपत्र पर 1–3 अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
- आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को 3 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
- चारपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस रखने पर 1 अंक अलग से मिलेगा।
- शैक्षणिक/आरक्षण प्रमाणपत्र डिजी-लॉकर से अपलोड करने होंगे।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: ₹400
- एससी/एसटी: ₹300
आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है, जो अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।
ड्यूटी भत्ता
चयनित होने के बाद, ड्यूटी पर बुलाए जाने पर अभ्यर्थियों को वर्तमान दर ₹600 प्रति दिन के अनुसार ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता भी लागू होगा।
इन श्रेणियों के उम्मीदवार नहीं होंगे पात्र
- शारीरिक/मानसिक रूप से अक्षम अभ्यर्थी
- अन्य विभागों में नियमित नौकरी कर रहे व्यक्ति
- सरकारी/अर्द्धसरकारी संस्थाओं से बर्खास्त कर्मचारी
- किसी न्यायालय में आपराधिक मुकदमा लंबित होने की स्थिति
- एक से अधिक पति या पत्नी जीवित होने पर
- जिस जिले से आवेदन कर रहे हैं, उसके मूल निवासी न होने पर
सबसे अधिक रिक्तियों वाले शीर्ष 10 जिले
- कानपुर नगर – 1947
- लखनऊ – 1371
- आगरा – 1232
- प्रयागराज – 1219
- हरदोई – 1072
- वाराणसी – 1004
- सीतापुर – 927
- जौनपुर – 900
- आजमगढ़ – 867
- अलीगढ़ – 853


