9.1 C
Agra
Homeमनोरंजन‘फैमिली वीक’ में दिखेगा रोमांस – गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला का...

‘फैमिली वीक’ में दिखेगा रोमांस – गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला का इमोशनल रीयूनियन

फैमिली वीक में भावुक पल – गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा की धमाकेदार एंट्री

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी जर्नी जारी रखे हुए हैं और फैमिली वीक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शो में पिछले कुछ दिनों से गौरव कई बार अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से मिलने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो साझा किया है जिसमें दोनों का इमोशनल और रोमांटिक रीयूनियन दिखाया गया है।

फैमिली वीक की शुरुआत पहले दिन कुणिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री से हुई, जिससे घर का माहौल भावुक हो गया। वहीं दूसरे दिन का आकर्षण बनने वाली हैं गौरव की पत्नी आकांक्षा, जो बिग बॉस के घर में धमाकेदार तरीके से प्रवेश करेंगी और माहौल को पूरी तरह एंटरटेनिंग बना देंगी।

प्रोमो में देखा गया कि जैसे ही आकांक्षा घर में आती हैं, उसी वक्त बिग बॉस गौरव को फ्रीज़ कर देते हैं, जिससे वह अपनी पत्नी से मिल नहीं पाते। आकांक्षा मस्ती करते हुए बिग बॉस से कहती हैं—
“गौरव को अनफ्रीज़ करो, वरना मैं एडल्ट वाली पप्पी दे दूंगी!” इस पर घरवाले मज़ेदार रिएक्शन देते नज़र आते हैं और माहौल पूरी तरह मस्ती से भर जाता है।

इसी दौरान फैमिली वीक में फरहाना भट्ट की माँ भी शो में आएंगी और सूत्रों के मुताबिक उन्होंने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से फरहाना वापस गेम में एक्टिव हुईं। साथ ही उन्होंने ये भी माना कि फरहाना का टीवी एक्टर कहकर मज़ाक उड़ाना सही नहीं था।

इसके अलावा आने वाले एपिसोड्स में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक, शहबाज़ बदेशा के कज़िन करणवीर, प्रणित मोरे के भाई, मालती चाहर के पिता और तान्या मित्तल के भाई भी घर में एंट्री करते दिखाई देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments