23.5 C
Agra
Homeदेशकर्नाटक: रामनगर में चलती कार में लगी भीषण आग, वाहन पूरी तरह...

कर्नाटक: रामनगर में चलती कार में लगी भीषण आग, वाहन पूरी तरह नष्ट — लोगों में दहशत का माहौल

कर्नाटक के रामनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टोल बूथ के पास सड़क पर दौड़ती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। अन्नय्यना पाल्या क्षेत्र में मागडी–गुड्डेमारनहल्ली मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वाहन जलकर राख हो गया।

यात्रियों की जान बची, पर मचा हड़कंप

संयोग से कार में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। इसके बावजूद, अचानक भड़कती आग और सड़क पर जलती कार ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया। घटना के बाद आसपास के इलाकों में भय और चर्चा का माहौल बना रहा।

आग लगने की वजह अस्पष्ट

फिलहाल कार में आग लगने की पुख्ता वजह सामने नहीं आ सकी है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि संभवतः एयर कंडीशनिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते आग भड़की होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

दमकल की टीम ने पाया नियंत्रण

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और बस उसका ढांचा ही शेष बचा।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से देश में ऐसे वाहन हादसों की संख्या बढ़ रही है, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments