आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पांच वर्षीय मासूम मन्नू खेलते समय अनजाने में गांव के बाहर बने करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा खेतों में पानी भराव रोकने के लिए खोदा गया था, क्योंकि गांव में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है।

घटना के समय मन्नू अपने साथियों के साथ घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरा। बच्चे को गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई और परिजन व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। मासूम को गंभीर हालत में सीएचसी अछनेरा ले जाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मन्नू के पिता देशराज ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार गड्ढा गांव से लगभग 400 मीटर दूर सड़क किनारे था।
पुराने हादसों से नहीं मिली सीख
कुछ समय पहले नजदीकी खेड़ा बाकंदा गांव में भी खेलते समय एक बच्चे की कुएं में गिरकर मौत हो चुकी है। उसके बाद भी खुले गड्ढों व कुओं को बंद कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते एक और मासूम की जान चली गई।
अब भी खुले हैं कई जानलेवा कुएं व गड्ढे
रायभा गांव की माहौर बस्ती के पास आज भी सदियों पुराना कुआं बिना किसी सुरक्षा कवच के खुला हुआ है। हाल ही में वहां एक बकरी भी गिर गई थी, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल सभी खुले गड्ढों और कुओं को सुरक्षित कराए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।


