आगरा के उसेद घाट पर बनाए जाने वाले प्लाटून पुल के लिए तैयारियां अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुकी हैं। सोमवार शाम से निर्माण दल ने मैदान संभालते हुए लीकेज पाए गए पीपों (पंटून) की रिपेयरिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस दौरान लोहे की चादरों की कटिंग और वेल्डिंग का काम मशीनों की सहायता से चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान ठेकेदार चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि पुल निर्माण में उपयोग होने वाले सभी पीपों की जांच के दौरान कुल पाँच पीपे लीकेज पाए गए हैं। इन्हें प्राथमिकता पर ठीक किया जा रहा है ताकि आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके।
तिवारी के अनुसार, फिलहाल चंबल नदी का जलस्तर सामान्य होने का इंतज़ार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलस्तर अनुकूल होते ही पुल की मुख्य संरचना तैयार करने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच निर्माण कर्मी देर रात तक लगन के साथ वेल्डिंग और कटिंग का काम करते रहे।


