23.5 C
Agra
Homeदेशराजनीतिक टिप्पणी पर विवाद, नीतू चंद्रा SVEEP आइकॉन पद से बर्खास्त

राजनीतिक टिप्पणी पर विवाद, नीतू चंद्रा SVEEP आइकॉन पद से बर्खास्त

बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा अब राज्य की SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) आइकॉन नहीं रहीं।
‘गरम मसाला’ फिल्म से पहचान बनाने वाली नीतू चंद्रा के लिए यह भूमिका तब विवादों में आ गई जब मतगणना के दिन टीवी चैनलों पर उन्होंने खुले तौर पर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर दी। डिबेट के दौरान उनके बयान, जिसमें मोदी, नीतीश, डबल इंजन और जंगलराज जैसे राजनीतिक संदर्भ शामिल थे, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए। इसके बाद चुनाव आयोग ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया।

SVEEP आइकॉन के नियमों का उल्लंघन

चुनाव आयोग की ओर से SVEEP आइकॉन बनाए गए लोगों को यह वचन देना होता है कि वे निर्वाचन अवधि में किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी, प्रचार या किसी दल विशेष से जुड़ी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। नीतू चंद्रा द्वारा टीवी डिबेट में राजनीतिक चर्चा करना इसी शर्त के खिलाफ माना गया। इसी वजह से आयोग ने उनका चयन रद्द कर दिया। नीतू के साथ प्रकाश झा, चंदन रॉय और क्रांति प्रकाश भी इस अभियान के चेहरों में शामिल थे।

नीतू चंद्रा का करियर

नीतू चंद्रा फ़िल्म जगत का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, थिएटर और फ़िल्म निर्माण में भी काम किया है। 2005 में रिलीज हुई ‘गरम मसाला’ से अभिनय की शुरुआत करने के बाद वह ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘कुछ लव जैसा’ सहित कई हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिखाई दीं। हालांकि, उनका फ़िल्मी सफर बहुत बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments