‘जीवन चलता रहता है’ — आराध्या के 14वें जन्मदिन पर अमिताभ का इमोशनल नोट वायरल
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं और निजी अनुभव शेयर करने से कभी पीछे नहीं हटते। अपने ब्लॉग के माध्यम से वह अक्सर जीवन, परिवार और विचारों पर लंबे नोट लिखते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पोती आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर एक खास और भावनात्मक संदेश साझा किया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

पोती को दिया प्यार भरा आशीर्वाद
आराध्या के 14वें बर्थडे पर बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि समय के साथ हर इंसान के भीतर का बच्चा बड़ा होता जाता है। उन्होंने आराध्या को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ देते हुए लिखा कि उनका दिन खुशियों से भरा हो और जीवन में हर कदम पर सफलता उनका साथ दे।
जीवन की सीख भी दी
उसी पोस्ट में अमिताभ ने हाल की कठिनाइयों और दुखों का जिक्र करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ कैसी भी हों, जीवन कभी रुकता नहीं। उन्होंने लिखा कि जीवन हमें सीख देता रहता है और हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।
फैंस के लिए धन्यवाद संदेश
अगले दिन बिग बी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जिन्होंने आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भेजीं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संदेशों का व्यक्तिगत जवाब देना संभव नहीं, लेकिन प्यार और शुभकामनाओं के लिए उनका दिल से आभार है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संभव हो तो बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने ब्लॉग में साझा करेंगे।
स्टारकिड्स में लोकप्रिय नाम
आराध्या बच्चन आज के समय की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में शामिल हैं। हर पब्लिक अपीयरेंस पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। उनका लुक और स्टाइल अक्सर चर्चा में रहता है। फिलहाल वे मुंबई के अंबानी स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।


