फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और कथित दिल्ली लाल किला ब्लास्ट साजिश की पड़ताल में केंद्रीय जांच एजेंसियों तथा यूपी एटीएस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। जांच से जुड़े शुरुआती इनपुट के अनुसार डॉक्टर शाहीन इस मॉड्यूल में महत्वपूर्ण भूमिका में होने का संदेह है। बीते 48 घंटों में एटीएस टीम ने 24 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और कुछ संदिग्ध अभी भी हिरासत में बताए जा रहे हैं। एजेंसियां शाहीन और उनके भाई डॉ. परवेज से जुड़े संपर्कों तथा गतिविधियों की विस्तृत जानकारी जुटा रही हैं।

सूत्रों का दावा – हवाला से धनराशि का लेन-देन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के माध्यम से हवाला चैनल से लगभग 20 लाख रुपये भारत भेजे जाने का शक है। माना जा रहा है कि ये रकम उत्तर प्रदेश के हापुड़ और सहारनपुर में कथित सेफ हाउस तथा ट्रेनिंग स्थान विकसित करने के उद्देश्य से भेजी गई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मार्च 2022 में शाहीन ने तुर्की की यात्रा की थी जहां उनकी कथित तौर पर विदेश में मौजूद संचालकों से मुलाकात हुई थी।
बैंक खातों की जांच जारी
जांच एजेंसियों को अब तक की पड़ताल में डॉक्टर शाहीन के 7 बैंक खातों की जानकारी मिली है—कानपुर में 3 और लखनऊ में 2। शुरुआती आंकड़ों में लगभग 1.55 करोड़ रुपये वित्तीय लेन-देन का पता चला है। अब उन सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है जिनके साथ इन खातों से धन संपर्क रहा है। एजेंसियां इस जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में और पूछताछ कर सकती हैं।
‘मैडम सर्जन’ उपनाम और विदेशी यात्राएँ
जांच में यह भी सामने आया है कि मॉड्यूल के संचालकों की ओर से शाहीन को “मैडम सर्जन” कहा जाता था। मोबाइल चैट में मिले संदेशों में यह नाम दिखाई दिया है। सूत्रों का दावा है कि शाहीन कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं, जिनमें तुर्की, थाईलैंड और पाकिस्तान की यात्राएँ भी बताई जा रही हैं। पासपोर्ट रिकॉर्ड में हाल ही में उनका स्थायी पता लखनऊ स्थित उनके भाई से संबंधित साइट पर अपडेट पाया गया है।
वॉट्सऐप चैट: कोडवर्ड्स का संदेह
जांच से जुड़ी डिजिटल फॉरेंसिक टीमें वॉट्सऐप चैट से मिली जानकारी का विश्लेषण कर रही हैं। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात नंबर, जिन्हें चैट में “मैडम X” और “मैडम Z” के नाम से सेव किया गया था, शाहीन को निर्देश भेजते थे। चैट में “Medicine” तथा “Operation” जैसे शब्दों के संभावित कोडवर्ड होने की आशंका जताई गई है।


