23.5 C
Agra
Homeआगरा800 बीघा भूमि हुई जलभराव से मुक्त, किसानों के चेहरे खिले

800 बीघा भूमि हुई जलभराव से मुक्त, किसानों के चेहरे खिले

दो साल बाद किसानों की जमीन हुई उपजाऊ, पानी निकासी से मिली बड़ी राहत

फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांधन के किसानों के लिए लंबे समय से चली आ रही परेशानी का अंत हो गया है। करीब 800 बीघा कृषि भूमि में पिछले दो वर्षों से भरे पानी के कारण खेती पूरी तरह बंद हो गई थी। लगातार नुकसान झेल रहे किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किरावली उपजिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

तेजी से कराए गए पानी निकासी अभियान के बाद खेत अब फिर से खेती योग्य स्थिति में आ चुके हैं। इस कदम ने किसानों में नई उम्मीद जगा दी है और निस्तारण कार्य पूरा होते ही किसान दोबारा बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं।

लगातार जलभराव होने से किसानों की आय बंद हो गई थी और जमीन बेकार होती जा रही थी, ऐसे में समाधान मिलने पर ग्रामीणों ने राहत और खुशी जताई। उन्होंने बताया कि अब कृषि कार्य पटरी पर लौटेगा और इलाके की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

इस मौके पर जुगेंद्र प्रधान, कोलम नेता, प्रेम सिंह प्रधान, उदय सिंह प्रधान, जमील प्रधान, डॉ. शिशुपाल, उदय सिंह नेता, सतीश सेठ, श्याम मास्टर, जीतेंद्र, डॉ. मनीराम, रामवीर सिंह जादौन, साहिद वकील, आसिब, जग्गनाथ नेता, रामस्वरूप, सोनी नेता, जहीर, मुन्ना, जंगी सेठ, धरम सिंह नेता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि किसानों की खुशहाली ही उनका वास्तविक लक्ष्य है और भविष्य में भी क्षेत्र के विकास व किसान हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments