23.5 C
Agra
Homeबिहारबेतिया–बगहा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, कई गंभीर

बेतिया–बगहा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, कई गंभीर

देर रात बेतिया-बगहा नेशनल हाईवे पर एक भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा शिकारपुर थाना अंतर्गत बिशुनूर्वा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बारातियों के समूह को सीधे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर उपचार हेतु रेफर करने की प्रक्रिया जारी है।

अस्पताल पहुंचने पर स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। घायलों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर अव्यवस्था और इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। आरोप है कि चिकित्सा व्यवस्था सुचारू न होने के कारण बाराती भड़क गए, जिससे कुछ मेडिकल स्टाफ भयवश अपने कमरों में छिप गए। इस दौरान मारपीट जैसी घटनाएँ भी हुईं, जिससे अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार, धूमनगर मटियरिया से बारात बिशुनूर्वा गांव आई थी। रात करीब 9:30 बजे कुछ बाराती सड़क पार कर रहे थे तभी बगहा की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर उन्हें कुचलती हुई गुजर गई। मृतकों में दिनेश कुशवाहा सहित दो अन्य व्यक्तियों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक अन्य की पहचान की जा रही है।

घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई और कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी खोज में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर मौजूद रहने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी और वे महज दर्शक बने रहे। साथ ही लोगों ने आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments