देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को जल्द ही हवाई यात्रा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA), जिसका उद्घाटन पिछले महीने किया गया था, अब आम यात्रियों के लिए अपने दरवाज़े खोलने जा रहा है। 25 दिसंबर से यह नया एयरपोर्ट संचालन में आ जाएगा, जिससे मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी एक नए चरण में प्रवेश करेगी।

अकासा एयर की नई उड़ानें
अकासा एयर क्रिसमस के दिन से नवी मुंबई एयरपोर्ट से चरणबद्ध तरीके से उड़ानें शुरू करेगी।
- पहली सर्विस दिल्ली–नवी मुंबई रूट पर चलेगी।
- कुछ ही दिनों में गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें जोड़ी जाएंगी।
एयरलाइन की योजना आने वाले समय में यहां से ऑपरेशंस का बड़ा विस्तार करने की है। कंपनी ने बताया कि वह सप्ताह में 300 घरेलू और 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रखती है। साथ ही, FY2027 तक 10 नए बेस बनाने की योजना भी है, जिनमें मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के रूट शामिल होंगे।
अकासा एयर के को-फाउंडर और CCO प्रवीन अय्यर के अनुसार, NMIA पश्चिम भारत में एयरलाइन की मौजूदगी को और मजबूत करेगा और नए यात्री वर्ग को आकर्षित करेगा।
इंडिगो की 10 शहरों से डायरेक्ट कनेक्टिविटी
इंडिगो भी 25 दिसंबर से NMIA से उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन की शुरुआत ही 10 प्रमुख शहरों से सीधे कनेक्शन के साथ होने वाली है, जिनमें शामिल हैं:
दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, नागपुर, जयपुर, कोच्चि, मंगलुरु और नॉर्थ गोवा (मोपा)। इंडिगो का कहना है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव को कम करेगा और पश्चिमी भारत के यात्रियों को अधिक विकल्प देगा।
एयरपोर्ट का निर्माण और क्षमता
NMIA का पहला चरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अक्टूबर को उद्घाटन किया गया था।
- 1160 हेक्टेयर में फैला यह एयरपोर्ट
- 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार
- पहले फेज में एक टर्मिनल और एक रनवे
- सालाना 2 करोड़ यात्री क्षमता
यात्रियों के लिए फायदेमंद
एयरपोर्ट खुलने से मुंबई के एयर ट्रैफिक में राहत मिलेगी और यात्रियों को नॉन-स्टॉप उड़ानों की नई संभावनाएं मिलेंगी। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए एयरलाइंस टिकटों की बिक्री भी शुरू कर चुकी हैं।


