23.5 C
Agra
Homeमनोरंजनअरशद वारसी का दर्द: मां पानी मांगती रहीं, लेकिन मैं दे नहीं...

अरशद वारसी का दर्द: मां पानी मांगती रहीं, लेकिन मैं दे नहीं पाया

‘अगर पानी दे देता तो खुद को दोष देता’—मां की याद में भावुक हुए अरशद वारसी

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की ज़िंदगी में कई ऐसे मोड़ आए, जिन्होंने उन्हें भीतर तक हिला दिया। बचपन में ही पिता को खो देने के बाद, उनकी माँ भी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए चल बसीं। अपनी माँ के अंतिम पलों को याद करते हुए अरशद आज भी भावुक हो जाते हैं। वह बताते हैं कि दुनिया के सामने भले ही वह खुद को मजबूत दिखाएं, लेकिन दिल के भीतर उनकी माँ की अंतिम यादें अब भी चुभती हैं।

बचपन बोर्डिंग स्कूल में बीता

राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अरशद ने अपने बचपन और निजी संघर्षों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 8 साल की उम्र में उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था, इसलिए उनके पास परिवार के साथ बिताए हुए पलों की यादें बहुत कम हैं। उनका ज्यादातर समय स्कूल में ही गुजर गया।

माँ की आखिरी रात और अधूरी प्यास

एक्टर ने बताया कि पिता के निधन के बाद उनकी माँ की किडनी फेल हो गई थीं और वह लगातार डायलिसिस पर थीं। डॉक्टरों ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि मरीज को पानी न दिया जाए।
लेकिन उस रात उनकी माँ बार-बार पानी मांग रही थीं। अरशद कहते हैं—
“मैं उनके बिलकुल पास बैठा था। वह मुझे पुकार रही थीं, पानी मांग रही थीं… मगर डॉक्टरों की बात याद होने के कारण मैं उन्हें पानी नहीं दे पाया। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।”

आज भी पीछा नहीं छोड़ती वह याद

अरशद ने बताया कि वो पल आज तक उन्हें बेचैन कर देता है।
“कभी-कभी सोचता हूँ कि अगर मैं उस समय पानी दे देता तो शायद जिंदगी भर खुद को दोष देता कि मेरी वजह से वो चली गईं। यह सोच ही मुझे थोड़ी राहत देती है।”

अरशद वारसी की आने वाली फिल्में

काम की बात करें तो हाल ही में वह ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आए, जहाँ उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की। आने वाले समय में वह ‘धमाल 4’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे, जिनकी रिलीज़ 2026 में तय मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments