बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी वसीयत को लेकर परिवार के भीतर खींचतान शुरू हो गई है और मामला अब अदालत की दहलीज तक पहुंच चुका है। करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे—समायरा कपूर और कियान कपूर—ने अपने पिता की संपत्ति में अधिकार की मांग करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया है। 14 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एक दलील ऐसी रखी गई, जिस पर अदालत ने नाराजगी जताई और साफ कहा कि उन्हें कोर्टरूम में “मेलोड्रामा” नहीं चाहिए।

विदेश में पढ़ रही हैं समायरा
समायरा फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि समायरा की यूनिवर्सिटी फीस पिछले दो महीनों से जमा नहीं की गई है, और इसकी जिम्मेदारी प्रिया कपूर पर है। हालांकि, प्रिया ने इस बात से स्पष्ट इंकार कर दिया। यह सुनकर जज ने टोकते हुए कहा कि इस तरह की बातें सुनवाई को अनावश्यक रूप से नाटकीय बनाती हैं और भविष्य में ऐसी दलीलें न रखी जाएं।
करिश्मा के बच्चों के आरोप
बच्चों की ओर से यह भी कहा गया कि उनकी संपत्ति फिलहाल प्रिया कपूर के नियंत्रण में है, इसलिए पढ़ाई और जीवनयापन का खर्च वहन करना उनकी ही जिम्मेदारी है। बताया गया कि विवाहोपरांत हुए समझौते के अनुसार संजय कपूर को अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाना था। इस पर अदालत ने कहा कि वह ऐसे मुद्दों पर “30 सेकेंड से ज्यादा समय” नहीं गंवाना चाहती और अगली सुनवाई में इस प्रकार की दलीलों से बचने को कहा।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी।
जून में हुआ था संजय कपूर का निधन
संजय कपूर का इस साल 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके जाने के बाद लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। समायरा और कियान का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया कपूर ने वसीयत में हेरफेर की है। बच्चों का कहना है कि उनके पिता ने जीवनकाल में उन्हें संपत्ति का हिस्सा देने का वादा किया था, लेकिन अंतिम वसीयत में उनका नाम शामिल नहीं है।
वर्तमान में यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।


