23.5 C
Agra
Homeबिहारमुजफ्फरपुर में दिल दहलाने वाला हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों...

मुजफ्फरपुर में दिल दहलाने वाला हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार तड़के एक भीषण आग ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मोतीपुर बाजार के एक घर में लगी आग में परिवार के पाँच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मोतीपुर के वार्ड नंबर 13 में गेना साह के मकान की तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। आग फैलने के समय घर के लोग गहरी नींद में थे, जिसके कारण वे बाहर नहीं निकल सके। आसपास के लोगों ने धुआं और लपटें उठती देखकर शोर मचाया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में कमरे जलकर खाक हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बचावकर्मियों ने घर से पाँच लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से जल चुके थे। एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

कौन-कौन हुए हादसे का शिकार?

मृतकों की पहचान ललन साह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस और प्रशासन का बयान

डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह चार से पाँच बजे के बीच मिली। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना में पाँच लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कमरे में फंसे लोग आग की लपटों से बच नहीं सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments