बॉलीवुड का पावर कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अब पैरेंटहुड की खुशियों में शामिल हो चुका है। शनिवार, 15 नवंबर की सुबह दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संयुक्त पोस्ट साझा करते हुए बेटी के जन्म की सूचना दी। उनकी इस घोषणा के बाद दोनों को चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों की ओर से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है।

कपल का खुशी से भरा पोस्ट
साझा पोस्ट में दोनों ने लिखा— “हम बेहद खुश हैं। ईश्वर ने हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद दिया है। हमारी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर हमें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिला है।”
पोस्ट में दोनों की खुशी साफ झलक रही थी, जिसे देखकर फैंस भी उत्साहित हो उठे।
एनिवर्सरी पर दोगुनी हुई खुशी
राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। शादी के ठीक चार साल बाद उनकी जिंदगी में बेटी के रूप में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। यही वजह है कि इस साल उनकी वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न और भी खास हो गया है।
सेलेब्स की तरफ़ से बधाइयों की झड़ी
नन्ही परी के आने की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारों—जैसे नेहा धूपिया, वरुण धवन और अली फज़ल—ने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
जुलाई में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
राजकुमार और पत्रलेखा ने इस साल जुलाई में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सभी के साथ साझा की थी। इसके बाद पत्रलेखा ने बताया था कि गर्भावस्था के दौरान राजकुमार उनका बेहद ध्यान रख रहे थे। उन्होंने यह भी बताया था कि जब उन्होंने अपनी मां को यह खुशखबरी दी तो वे हैरान रह गईं, क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।


